Translate

शनिवार, 11 जुलाई 2020

विकास दुबे के सरेंडर ओर एनकाउंटर के 24 घण्टे के घटनाक्रम में देश के सबसे बड़े घोटाले की खबर दब गयी.

  • कल पंजाब नेशनल बैंक में 3 हजार 688 करोड़ रुपए के लोन की धोखाधड़ी सामने आयी यह धोखाधड़ी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटडे यानी DHFL ने अंजाम दी है. यह पूरा मामला नीरव मोदी के घोटाले से कही बड़ा है ........कुल 85 हजार करोड़ रुपये बैंको ओर अन्य वित्तीय संस्थानों का DHFl ने मार्केट में फर्जी कंपनियों को बांट रखा है धीरे धीरे जब सभी बैंक ऐसी ही धोखाधड़ी की जब ओर रिपोर्ट करँगे तब इस घोटाले की गंभीरता पब्लिक को समझ मे आएगी 

ऐसा नही है कि यह आज पहली बार सामने आया है, अटल सरकार में पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने DHFl द्वारा की गयी धोखाधड़ी को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा बैंकिंग स्कैम’ करार दिया था, 29 जनवरी 2019 को खोजी पत्रकारिता से जुड़ी वेबसाइट कोबरापोस्ट ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर ‘द एनाटॉमी ऑफ इंडियाज बिगेस्ट फाइनेंशियल स्कैम’ नाम से अपनी रिपोर्ट पेश की थी 

कोबरापोस्ट ने अपने स्ट‍िंग में यह आरोप लगाया गया था कि DHFL ने कॉरपोरेट मंत्रालय को जरूरी जानकारी दिए बिना बड़े लोन मंजूर किए हैं. ओर ये संभवत: देश का सबसे बड़ा वित्तीय घोटाला हो सकता है

उस वक्त यशवंत सिन्हा ने गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी डीएचएफल पर लगे 31,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच की मांग की थी कंपनी पर आरोप था कि उसने सरकारी बैंकों जैसे एसबीआइ और बैंक ऑफ बड़ौदा से कर्ज लेकर उसका इस्तेमाल दूसरे कार्यो के लिए किया। कंपनी के प्रमोटर वधावन परिवार ने व्यक्तिगत फायदों के लिए शेल कंपनियों का नेटवर्क बनाकर बड़े पैमाने पर फंड की हेराफेरी की है. इस पूरे खेल में करीब 31,000 करोड़ रुपये का घपला होने का आरोप है. यह भी आरोप लगाया गया कि इन हथकंडों से प्रमोटर्स ने अपनी निजी वैल्थ खड़ी की।

मुम्बई के PMC बैंक में भी जिसमे आज तक खताधारको को अपना जमा पैसा नही मिला है उसमे भी सबसे बड़ा लोन मूल रूप से DHFL ग्रुप से जुड़ी कम्पनी को ही दिए गए थे

यह बहुत बड़ा घोटाला है इसकी कड़ियां धीरे धीरे ही खुलेगी.



मंगलवार, 23 जून 2020

Fight the war where they aren't



लड़ो वहां, जहां दुश्मन न हो। सुन-जू, प्राचीन चाइना का बड़ा जनरल था और उसकी किताब "आर्ट ऑफ वार" एक क्लासिक मानी गयी है। इतनी क्लासिक कि उसके तौर-तरीके और कोट, दुनिया के बड़े बड़े डिफेंस कालेज में पढ़ाये जाते है। 

तो देखिए, चीन वहां कब्जा करता है जहां हम नही होते। ताजा हालात ये है कि आप जब गलवन घाटी में फौजे अड़ा रहे है, उसकी ताकत हजारो किमी दूर सिक्किम में जमा हो रही है।
-
1965 में ऑपरेशन ज्रिबाल्टर शुरू हुआ। ये पाक की चाल थी, कश्मीर में फिर से कबायलियों को घुसाकर भारत के खिलाफ प्रायोजित विद्रोह की। पीछे से पाकी फ़ौज भी घुसी। जम्मू के इलाके हाथ से निकल गए। भारत की कश्मीर में पहुंच कट गई। भारत की गर्दन पाकिस्तान के हाथ मे थी। 

पाकिस्तान हमसे कश्मीर में लड़ रहा था। और हम.. उससे लड़ने गए लाहौर, where they aren't.  जो एक डिस्प्यूटेड टेरेटरी में एलओसी में झड़प का नाटक था, अंतरास्ट्रीय सीमा पार कर फुल फ्लेजेड युध्द में बदल दिया। इसकी उम्मीद न थी पाक को, तीन साल पहले चीन से मात खाया थका हारा भारत..  और ये मजाल। 

अब पाकिस्तान कश्मीर में आगे बढ़े या लाहौर और पिंडी बचाये। उसने युध्द विराम की याचना की। शास्त्री ने मान लिया। पाक ने कश्मीर खाली किया, हमने लाहौर छोड़ दिया। जीत हिंदुस्तान की मानी गयी। 

शास्त्री ने बयान तो नही दिए, मगर घर मे घुसकर मारने वाले अकेले पीएम वही थे। 
1967 तक शास्त्री नही रहे, नेहरू की बेटी आ गयी। चीन को गुमान था, बाप को पांच साल पहले हराया था। बेटी को तो यूं मसल देंगे। 

नाथूला खाली करने का आदेश दिया, कहा हमारी टेरेटरी है। भारत हटा नही, बाड़ लगानी शुरू कर दी। ये बड़ी हिमाकत थी। फ़ौज को धमकाने चीनी अफसर आया, तो धक्का मुक्की में उसका चश्मा टूट गया। 

वह गया, और बंकर से गोलियों की बरसात कर दी। खुले में बाड़ लगा रहे सैनिक मारे गए। चीनियों को उम्मीद थी की फ़्लैग मीटिंग होगी, भारत दया की भीख मांगेगा। 

मगर उन्हें आश्चर्य का ज्यादा वक्त नही मिला। 400 चीनी चींटीयों की तरह मारे गए - कैसे? इसलिए कि गोलियों से नहीं, गोलों से जवाब मिला। तोपें लगा दी भारत ने .. धूम धड़ाक, बूम !!! 

1962 में माह भर का युध्द हुआ था, कोई 1200 भारतीय फौजी शहीद हुए थे। यहां 3 दिन में उनके चार सौ मारे। 88 सैनिक भारत के भी शहीद हुए। यह आधिकारिक रेकॉर्ड में है कि उनकी लाशें चाइनीज टेरेटरी में पांच किमी अंदर से मिली। लड़कों ने घुसकर मारा था। बयान नही दिया था। 

चीन ने युध्द विराम मांगा, दिया गया। नाथूला तब से शांत है। पाक सीमा से हमेशा लाशें आती हैं। मगर चीन सीमा से उसके बाद कभी नही आई। 

2020 में जरूर आयी है। 
चीन का व्यवहार प्रिडिक्टेबल रहा है। वह हमारे कमजोर वक्त का इंतजार करता है, खाली पीक पर कब्जे करता है। वह हमसे वहां लड़ता है, जहां हम नही होते। जीत तभी है जब आप उससे वहां लड़ें, जहां वो नही है। वैसे लड़े जिसकी उसे उम्मीद नही है। ऐसा करने से पहले बयानबाजी न करें। 

तो बयान बन्द है। खुदा करे ये भय की चुप्पी नही, रणनीति की चुप्पी हो।

रविवार, 24 मई 2020

आर्य समाज और जाट

आर्यसमाज और जाट

  आर्यसमाज को लेकर वाद-विवाद चल रहा है तो हमे भी सच्चाई सामने लाने का प्रयास करना चाहिए।आर्यसमाज की स्थापना 1875 में मुम्बई में होती है और मुम्बई में इसका प्रचार-प्रसार करने के बजाय इसका कार्यालय तुरंत बाद लाहौर शिफ्ट हो जाता है!

आर्य समाज के बड़े प्रचारक-पदाधिकारी वर्ग विशेष के ही रहे है!संयुक्त पंजाब व बंटवारे के बाद भी वर्ग विशेष के अखबारों के मालिक ही इनके कर्ता-धर्ता रहे!

चौधरी छोटूराम के खिलाफ ये आर्य समाजी अखबारों के मालिक खूब जहर उगला करते थे!चौधरी छोटूराम ने आर्यसमाज द्वारा आहूत हैदराबाद आंदोलन से जाटों को दूर रहने को कहा!

चौधरी छोटूराम ने जो अखबार निकाला वो जाट गजट नाम से निकाला आर्य समाज गजट नाम से नहीं!जाट स्कूल,जाट कॉलेज,जाट धर्मशाला आदि बनवाये।कृषि उत्पाद मार्केटिंग बिल को लेकर असेंबली में चौधरी छोटूराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आर्य समाजी था!

आर्य समाजियों का मोटा-मोटा योगदान देखा जाए तो सबसे पहला तो यही नज़र आता है कि ब्राह्मणवाद के खिलाफ जो समाज सुधार आंदोलन चला था उससे जाट सिक्खिज्म में न चला जाएं इसलिए थामना था!

पंडित मूलशंकर तिवारी उर्फ दयानंद सरस्वती ने कबीर को उटपटांग भाषा व तंबूरा लेकर घूमने वाला नीच जुलाहा कहा!संत दादू को तेली कहा!गुरु नानक को अज्ञानी कहा!संत रामदास के लिए तो जातुसूचक गाली तक का उपयोग किया था!जन्म के आधार पर वर्णव्यवस्था का विरोध करने वाला पंडित खुद इस तरह की भाषा क्यों लिख रहा था?

आर्य समाजी प्रचारकों,पदाधिकारियों व अखबारों के मालिकों के इस गठजोड़ बंटवारे के समय मारकाट में क्या भूमिका अदा की उस सच्चाई को भी सामने लाना चाहिए!पश्चिमी पंजाब में जाट-गुर्जर आदि तो मुसलमान ही बने हुए थे और इधर के जाटों को मुसलमानों से कोई खतरा था नहीं फिर इतनी हत्याएं किसने की व क्यों की?पाकिस्तान से भारत आने वाली आबादी किस वर्ग की थी?

भारत मे मुसलमानों की बस्तियां फूंकने के लिए माहौल बनाने वाले अखबारों के मालिक कौन थे,आर्य समाजियों के गुरुकुलों की कोई भूमिका थी या नहीं?हथियार सप्लायर कौन थे?असल मे आर्य समाजी जाटों की भूमिका उस समय क्या थी वो वर्तमान आर्यसमाजी जाटों को खोजनी चाहिए,पढ़नी चाहिए!चौधरी छोटूराम आर्यसमाजी होकर भी जाट ही थे और जब तक जिंदा थे तब तक कट्टरपंथी ताकतों को पंजाब में नहीं घुसने दिया था।

एक समय अखबार मालिक लाला जगत नारायण जिसकी आर्य समाज मे तूती बोलती थी उसने अखबारों के माध्यम से पंजाब में जो नफरत फैलाई थी और मुख्यमंत्री प्रतापसिंह कैरो चाचा छोटूराम की दुहाई देकर आर्य समाजी जाटों को समझा रहे थे तब आर्य समाजी जाट किस तरफ खड़े थे?जब पंजाब में जाट सिक्खों पर अत्याचार हो रहे थे तब आर्य समाजी जाट कहाँ थे?दिल्ली में सिक्खों का नसरसंहार हो रहा था तब आर्य समाजी जाट कहाँ थे?रोहतक-पानीपत से ट्रेनें-बसें भरकर दिल्ली में दंगा करने आने का जो आरोप लगा था उसकी वास्तविकता क्या थी?

मेरे एक मित्र है उन्होंने लिखा कि मेरे भतीजे ने सवाल किया कि आर्य समाजी कह रहे है कि दादा खेड़ा तो इस्लाम की कांसेप्ट है क्योंकि मूर्ति-तस्वीर नहीं होती!क्या आर्य समाज मूर्ति पूजा का विरोध करते-करते वापिस अपनी जड़ों पर लौट चुका है?

आज आर्य समाजी जाट ज्यादातर आरएसएस के सिपाही बने नजर आते है अर्थात आर्य समाजी जाट आरएसएस के लठैत बन चुके है तो इतिहास व वर्तमान पर सवाल तो खड़े होंगे ही!आर्य समाज का भी झंडा उठाये रखना है और आरएसएस की शाखा से भी कोर्स करना है!यह कौनसा ब्राह्मणवाद का विरोध हुआ भाई?

मोटा-मोटी इशारों में सवाल किए है।सभ्य संवाद का स्वागत है।कुतर्क व व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप की कोशिशें हुई तो सत्यार्थ प्रकाश से लेकर तिवारी जी के जीवन की व वर्तमान में फुदक रहे है  सबका आईना सामने आ जायेगा।

प्रेमाराम सियाग

गुरुवार, 14 मई 2020

मोदी के झूठे वादे

ये भी बहुत सुना था...

2014 के सपने

1•मिनिमम गवर्मेंट मेक्समम गवर्नेंस
2•भ्र्ष्टाचार के खिलाफ जंग
3•काले धन की लिस्ट ओर वापसी=15लाख
4•महंगाई से मुकाबला
5•इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में जान फूंकने का वादा
6•घुसपैठ रोकने की गारंटी
7•भूमि अधिग्रहण कानून
8•राष्ट्रीय शिक्षा नीति
9•जन वितरण प्रणाली
10•2करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष
11•100स्मार्ट सिटी
12•बुलेट ट्रेन
13•मेक इन इंडिया

*बीजेपी का घोषणापत्र:2014*
1-स्वास्थ्य

बीजेपीः हर राज्य में AIIMS की स्थापना। राष्ट्रीय स्वास्थ्य गांरटी मिशन। आयुर्वेद और योग को प्रमोट करने के लिए निवेश किया जाएगा। नैशनल ई-हेल्थ अथॉरिटी बनेगी। इमर्जेंसी मेडिकल सर्विस 108 का दायरा बढ़ाया जाएगा। शहरों और कस्बों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन प्रोग्राम लाएंगे।

2-घर

बीजेपीः लो कॉस्ट हाउसिंग प्रोग्राम के जरिए 2022 तक हर परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। 100 नए शहर बनाए जाएंगे

3- शिक्षा-रोजगार

बीजेपी- छात्रों को एजुकेशनल स्कॉलरशिप और अन्य सुविधाएं। शिक्षा पर जीडीपी का 6 पर्सेंट खर्च करेंगे। नैशनल ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी। यूजीसी को हायर एजुकेशन कमिशन के रूप में पुनर्गठित किया जाएगा। छात्रों के लिए नैशनल मल्टी स्किल मिशन।

4-गरीबों के लिए

बीजेपीः देश के 100 सबसे पिछड़े जिलों को दूसरे जिलों के बराबर लाने की कोशिश होगी। ग्रामीण गरीबों को कृषि और उससे जुड़े क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ी जातियों में शिक्षा और उद्यमिता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। छुआछूत को हर स्तर पर खत्म किया जाएगा और सिर पर मैला ढोने की प्रथा खत्म की जाएगी।

5-आर्थिक

बीजेपी: दाम स्थिर करने के लिए विशेष फंड। टैक्स सिस्टम में सुधार लाया जाएगा।

6-एफडीआई और जीएसटी

बीजेपीः जीएसटी पर राज्यों से बात करके लागू करेंगे। एफडीआई का स्वागत करेंगे, लेकिन घोषणा में रीटेल में एफडीआई का जिक्र नहीं

7-महिलाएं

बीजेपीः संसद और विधानसभाओं में 33% महिला आरक्षण का कानून बनाया जाएगा। 'बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ' अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा। महिलाओं के लिए समर्पित आईटीआई और मोबाइल बैंक खोले जाएंगे। हर जिले में महिला उद्यमियों के लिए एसएमई क्लस्टर खोले जाएंगे।

8-अल्पसंख्यकों के लिए

बीजेपीः बीजेपी के घोषणापत्र में कहा गया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अल्पसंख्यकों खासकर मुस्लिमों की बड़ी आबादी आज भी गरीबी में जीवन गुजार रही है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खासकर अल्पसंख्यकों की बच्चियों को शिक्षा और नौकरी में बिना किसी भेदभाव के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए राष्ट्रीय मदरसा आधुनिकीकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। उर्दू को बढ़ावा दिया जाएगा।

9-करप्शन

बीजेपीः ब्लैक मार्केटिंग रोकने केलिए स्पेशल कोर्ट। काला धन लाने के लिए टास्क फोर्स। करप्शन को रोकने के लिए ई-गवर्नेंस पर जोर।

10-रेलवे

बीजेपीः स्वर्णिम चतुर्भुज बुलेट ट्रेन लाई जाएगी।

11-कृषि

बीजेपीः मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाएगा। किसानों के लिए कृषि रेल मार्ग बनेगा। फसल उत्पादन के लिए रियल टाइम डेटा। हर खेत को पानी के उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना शुरू की जाएगी। नदियों को आपस में जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी।

रविवार, 10 मई 2020

अंध भक्त किसे कहते है

राजनीति में अंधभक्त किसे कहते है?????

जब आप किसी पार्टी के या उस विरोधी पार्टी के किसी नेता के विरोध में सच्चाई लिखें और कुछ उनके समर्थक आके आपके लिखे शब्दो का विरोध करें और तार्किक जवाब ना दे सके और अपने नेता या पार्टी के 5 गलत कामो के बदले 10 सही काम जनहित के ना गिना पाये और आपके कमेंट में बहस से बचते हुए ये कहे कि आप हिन्दू नहीं हो पाकिस्तानी हो...जाति-धर्म की ऊँच नीच का पाठ पढ़ाने लगे तो मैं समझता हूँ कि अंधभक्त उसे ही कहते है....और इस चुनावी दौर में ऐसे अंध भक्त सोशल मीडिया में एक पार्टी विशेष में बहुतायत देखे जा सकते है

मां पर कविता

एक कविता हर माँ के नाम
घुटनों से रेंगते-रेंगते,
कब पैरों पर खड़ी हुआ,
तेरी ममता की छाऊँ में,
जाने कब बड़ा हुआ
काला टीका दूध मलाई,
आज भी सब कुछ वैसा है,
मैं ही मैं हूँ हर जगह,
प्यार ये तेरा कैसा है?
सीधा साधा भोला भाला,
मैं ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊँ बड़ा,
"माँ" मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ।।।
Happy mother's day......🙏🏻

शनिवार, 9 मई 2020

राजस्थान की अर्थवयवस्था ( Rajsthan )



यहाँ पचास प्रतिशत लोगों को आप गरीब कह सकते हैं. इनके बैंक खाते में बचत के नाम पर कुछ नहीं है, केवल कर्जा है.इनके जीवन का प्लान एक दिन, एक हफ्ता या महीने का ही बन पाता है. इनको आप मजदूर, कम जमीन वाला, ठेले वाला, निजी छोटी नौकरी वाला समझ सकते हैं.

इनके जीवन पर लॉकडाउन का असर क्या पड़ेगा ?

दो तीन महीने निकलने मुश्किल हैं, बाकी वापिस वही मैदान और वही घोड़े. वही कर्जा, वही अभाव. बीमारी में बिकती जमीन, सरकारी स्कूलों में 'मजबूरी में' पढ़ते बच्चे, कुपोषण. जी बहलाने और अभाव भूलने के लिए DJ, Mobile, धार्मिक उत्सब, जाति की 'इज्जत', धर्म की सुरक्षा.

तीस प्रतिशत लोग वे हैं, जिनको मध्यम तबका कह सकते हैं. इनके पास कुछ जमीन के टुकड़े हैं, छोटी मगर सरकारी नौकरी है, छोटी दूकान है. ये समाज का सेंडविच है ! न अमीर हैं और न आपने आपको गरीब मानना है. हाँ, खाद्य सुरक्षा में नाम लिखवाने से या नरेगा में पैसे लेने से परहेज नहीं है. देश की सबसे अधिक चिंता भी इस वर्ग को ही रहती है, अपने घर से ज्यादा ! इनकी दशा भी ठीक नहीं है. इनके खाते में भी बचत कम और कर्जा ज्यादा है. एक घर बनाने, बच्चों की शादी, रिश्तेदारी और परिजनों की मौत पर जीमण, प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने की फीस, प्राइवेट अस्पताल में ईलाज ...के परम लक्ष्यों में इनका जीवन पूरा हो लेता है. 'छाती कूटा' इसके लिए सही 'एक शब्द कथन' है !

लॉकडाउन में यह तबका भी जैसे तैसे दिन निकाल लेगा. तीन महीने बुरे निकलेंगे पर संभल जायेंगे. खोने को ज्यादा है नहीं.

बीस प्रतिशत ज्यादा है, पर राजस्थान के सम्मान के लिए इतना तो रख लेते हैं, उस तबके के लिए, जिसे हम उच्च आर्थिक वर्ग कहते हैं. बड़ी दुकानें, फेक्ट्रियां, ज्यादा जमीनें, बड़ी सरकारी नौकरियां, राजनीति में टांग  , डॉक्टर, बड़े वकील (दस प्रतिशत) और पूँजी बाजार में सक्रिय दलाल.

लॉकडाउन में यह उच्च वर्ग 'आराम' कर रहा है ! बहुत समय बाद सभी घर पर हैं.  इनके पास भी कुछ खोने को नहीं है. चार महीने का घाटा बैंक पूरा कर देगी, किश्तें नहीं देनी होगी, सरकारें इन्हीं की, बैंक इन्हीं के. बाजार खुलते ही ज्यादा पैसा इन्हीं के पास आना है, तभी तो उच्च वर्ग है !

अखबार-चेनल वाले भी इस वर्ग की ही चिंता में डूबे जा रहे हैं, अर्थव्यवस्था का क्या होगा, मतलब इनकी कमाई कितनी कम होगी !

मजदूर या बेरोजगार का क्या होगा, वह विषय न छपता है और न दीखता है ! बकरी-भेड़ चराने वाले भी अर्थव्यवस्था में आते होंगे, किसान भी शामिल होंगे, उनका ? वह वोट है ! जाति-धर्म से सहेज लिया जायेगा.

कुल मिलाकर, सारांश में कह दूँ ...राजस्थान एक बड़ा बाजार है, यहाँ दुकानों में बिकता अस्सी प्रतिशत माल बाहर से बनकर आता है...

इसलिए ही तो यहाँ से मजदूर  जा कम रहे हैं और आ ज्यादा रहे हैं.
जा रहे हैं, UP_MP और आ रहे उत्पादक प्रान्तों से..गुजरात-महाराष्ट्र-कर्नाटक-तमिलनाडु से.

इसलिए राजस्थान की अर्थव्यवस्था पर तीन महीने की छुट्टी का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा....हमारा मुख्य धंधा खेती है और तीन चौथाई लोग उसी पर निर्भर है. खेती संयोग से इस बार ठीक बैठ गई है.

लेकिन...राजस्थान की निकम्मी सरकार पर क्या असर होगा ? केंद्र सरकार की तरह हर कमी के लिए दो साल कोरोना का बहाना ! मौज हो गई. बोलेंगे, कोरोना के कारण विकास नहीं कर पा रहे हैं.
जैसे पहले ये लोग बड़े तीर मार रहे थे !
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~english translation
(The condition of Rajasthan's economy away from newspaper-channel,
 From the angle of Abhinav Rajasthan campaign.  )

 Here fifty percent of people can call you poor.  There is nothing in the name of savings in their bank account, only loan. Their life plan can be made for one day, one week or month.  You can think of them as laborers, those with less land, handcart, personal small job.

 What will be the effect of lockdown on their lives?

 It is difficult to get two to three months, the same ground and the same horses back.  Same debt, same lack.  Land sold in sickness, children studying 'under compulsion' in government schools, malnutrition.  DJ, Mobile, Religious Utsab, 'Izzat' of caste, Protection of Religion, to forget about recreation and absence.

 Thirty percent people are those who can be called middle class.  They have some pieces of land, small but government jobs, small shops.  This is the sandwich of society!  Neither are rich nor do you consider you poor.  Yes, food security is not avoided by writing a name or taking money in NREGA.  This class is also the most worried of the country, more than its home!  Their condition is also not good.  There is less savings and debt in his account too.  His life is completed in the ultimate goals of building a house, marriage of children, relationship and death of family members, fees for teaching in private schools, treatment in private hospitals.  ‘Chest Kuta’ is the correct ‘one word statement’ for this!

 In lockdown, this section will also take out days.  Three months will come out bad but will be careful.  There is not much to lose.

 Twenty percent is more, but for the honor of Rajasthan, we keep so much for that section, which we call the upper economic class.  Big shops, factories, more land, big government jobs, legs in politics, doctors, big lawyers (ten percent) and brokers active in the capital market.

 This upper class is 'resting' in lockdown!  After a long time everyone is at home.  They also have nothing to lose.  The bank will complete the four-month deficit, will not have to pay installments, the governments, the banks.  As soon as the market opens, more money has to come to them, only then is the upper class!

 Even newspaper-channel people are getting immersed in the concern of this class, what will happen to the economy, that means how little their earnings will be!

 What will happen to the laborer or the unemployed, the subject is neither printed nor seen!  Goat-sheep herders will also come into the economy, farmers will also be involved, theirs?  That's the vote!  Will be saved from caste and religion.

 Overall, to say in summary ... Rajasthan is a big market, here eighty percent of goods sold in shops come from outside ...

 That is why the workers are going less and coming more from here.
 Going, UP_MP and coming from productive provinces..Gujarat-Maharashtra-Karnataka-Tamil Nadu.

 Therefore, a three-month holiday will not have much impact on the economy of Rajasthan .... Our main occupation is agriculture and three fourth of the people depend on it.  Farming has coincided this time by coincidence.

 But… what will be the effect on the poor government of Rajasthan?  Like the central government, excuse Corona for two years for every deficiency!  It was fun.  Will say, we are not able to develop due to corona.
 Like before these people were shooting big arrows!

 Abhinav Ashok,
 Abhinav Rajasthan P

भारतीय मजदूरों कि दुर्दशा

विकास दुबे के सरेंडर ओर एनकाउंटर के 24 घण्टे के घटनाक्रम में देश के सबसे बड़े घोटाले की खबर दब गयी.

कल पंजाब नेशनल बैंक में 3 हजार 688 करोड़ रुपए के लोन की धोखाधड़ी सामने आयी यह धोखाधड़ी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटडे यानी DHFL ने अंजाम दी है...