Translate

रविवार, 10 मई 2020

मां पर कविता

एक कविता हर माँ के नाम
घुटनों से रेंगते-रेंगते,
कब पैरों पर खड़ी हुआ,
तेरी ममता की छाऊँ में,
जाने कब बड़ा हुआ
काला टीका दूध मलाई,
आज भी सब कुछ वैसा है,
मैं ही मैं हूँ हर जगह,
प्यार ये तेरा कैसा है?
सीधा साधा भोला भाला,
मैं ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊँ बड़ा,
"माँ" मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ।।।
Happy mother's day......🙏🏻

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विकास दुबे के सरेंडर ओर एनकाउंटर के 24 घण्टे के घटनाक्रम में देश के सबसे बड़े घोटाले की खबर दब गयी.

कल पंजाब नेशनल बैंक में 3 हजार 688 करोड़ रुपए के लोन की धोखाधड़ी सामने आयी यह धोखाधड़ी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटडे यानी DHFL ने अंजाम दी है...