Translate

गुरुवार, 14 मई 2020

मोदी के झूठे वादे

ये भी बहुत सुना था...

2014 के सपने

1•मिनिमम गवर्मेंट मेक्समम गवर्नेंस
2•भ्र्ष्टाचार के खिलाफ जंग
3•काले धन की लिस्ट ओर वापसी=15लाख
4•महंगाई से मुकाबला
5•इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में जान फूंकने का वादा
6•घुसपैठ रोकने की गारंटी
7•भूमि अधिग्रहण कानून
8•राष्ट्रीय शिक्षा नीति
9•जन वितरण प्रणाली
10•2करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष
11•100स्मार्ट सिटी
12•बुलेट ट्रेन
13•मेक इन इंडिया

*बीजेपी का घोषणापत्र:2014*
1-स्वास्थ्य

बीजेपीः हर राज्य में AIIMS की स्थापना। राष्ट्रीय स्वास्थ्य गांरटी मिशन। आयुर्वेद और योग को प्रमोट करने के लिए निवेश किया जाएगा। नैशनल ई-हेल्थ अथॉरिटी बनेगी। इमर्जेंसी मेडिकल सर्विस 108 का दायरा बढ़ाया जाएगा। शहरों और कस्बों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन प्रोग्राम लाएंगे।

2-घर

बीजेपीः लो कॉस्ट हाउसिंग प्रोग्राम के जरिए 2022 तक हर परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। 100 नए शहर बनाए जाएंगे

3- शिक्षा-रोजगार

बीजेपी- छात्रों को एजुकेशनल स्कॉलरशिप और अन्य सुविधाएं। शिक्षा पर जीडीपी का 6 पर्सेंट खर्च करेंगे। नैशनल ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी। यूजीसी को हायर एजुकेशन कमिशन के रूप में पुनर्गठित किया जाएगा। छात्रों के लिए नैशनल मल्टी स्किल मिशन।

4-गरीबों के लिए

बीजेपीः देश के 100 सबसे पिछड़े जिलों को दूसरे जिलों के बराबर लाने की कोशिश होगी। ग्रामीण गरीबों को कृषि और उससे जुड़े क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ी जातियों में शिक्षा और उद्यमिता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। छुआछूत को हर स्तर पर खत्म किया जाएगा और सिर पर मैला ढोने की प्रथा खत्म की जाएगी।

5-आर्थिक

बीजेपी: दाम स्थिर करने के लिए विशेष फंड। टैक्स सिस्टम में सुधार लाया जाएगा।

6-एफडीआई और जीएसटी

बीजेपीः जीएसटी पर राज्यों से बात करके लागू करेंगे। एफडीआई का स्वागत करेंगे, लेकिन घोषणा में रीटेल में एफडीआई का जिक्र नहीं

7-महिलाएं

बीजेपीः संसद और विधानसभाओं में 33% महिला आरक्षण का कानून बनाया जाएगा। 'बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ' अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा। महिलाओं के लिए समर्पित आईटीआई और मोबाइल बैंक खोले जाएंगे। हर जिले में महिला उद्यमियों के लिए एसएमई क्लस्टर खोले जाएंगे।

8-अल्पसंख्यकों के लिए

बीजेपीः बीजेपी के घोषणापत्र में कहा गया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अल्पसंख्यकों खासकर मुस्लिमों की बड़ी आबादी आज भी गरीबी में जीवन गुजार रही है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खासकर अल्पसंख्यकों की बच्चियों को शिक्षा और नौकरी में बिना किसी भेदभाव के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए राष्ट्रीय मदरसा आधुनिकीकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। उर्दू को बढ़ावा दिया जाएगा।

9-करप्शन

बीजेपीः ब्लैक मार्केटिंग रोकने केलिए स्पेशल कोर्ट। काला धन लाने के लिए टास्क फोर्स। करप्शन को रोकने के लिए ई-गवर्नेंस पर जोर।

10-रेलवे

बीजेपीः स्वर्णिम चतुर्भुज बुलेट ट्रेन लाई जाएगी।

11-कृषि

बीजेपीः मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाएगा। किसानों के लिए कृषि रेल मार्ग बनेगा। फसल उत्पादन के लिए रियल टाइम डेटा। हर खेत को पानी के उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना शुरू की जाएगी। नदियों को आपस में जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विकास दुबे के सरेंडर ओर एनकाउंटर के 24 घण्टे के घटनाक्रम में देश के सबसे बड़े घोटाले की खबर दब गयी.

कल पंजाब नेशनल बैंक में 3 हजार 688 करोड़ रुपए के लोन की धोखाधड़ी सामने आयी यह धोखाधड़ी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटडे यानी DHFL ने अंजाम दी है...