Translate

शनिवार, 27 अप्रैल 2019

जो अशोक गहलोत अपने भाई का नही हुआ वो तुम्हारा क्या होगा

जिन लोगों को लग रहा है कि वैभव गहलोत की जीत से जोधपुर का विकास होगा वे लोग  रामनवमी के दिन सूरसागर दंगा पीड़ित मनीष गहलोत (माली) की आप बीती पढ़ें  👇👇👇

रामनवमी जुलूस में हुए दंगे में मेरे घर पर विशेष समुदाय द्वारा आगजनी की गयी उसकी मैंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई ले
किन अभी भी अभियुक्त खुले घूम रहे हैं अपना राजनीतिक रसूख का लाभ ले रहे हैं एवं साथ ही पुलिस का भेदभाव पूर्ण रवैया मुझ परअलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है एवं उल्टा मुझे ही पाबंद किया है प्रशासन मेरी अनदेखी कर रहा है।
चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए सरकार एक तरफा काम कर रही है और उन्हें सपोर्ट कर रही है हमें न्याय कब मिलेगा जबकि अभी सरकार की चुनावी थीम है अबकी बार न्याय
मनीष गहलोत दंगा पीडित परिवार
सुरसागर  जोधपुर  राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विकास दुबे के सरेंडर ओर एनकाउंटर के 24 घण्टे के घटनाक्रम में देश के सबसे बड़े घोटाले की खबर दब गयी.

कल पंजाब नेशनल बैंक में 3 हजार 688 करोड़ रुपए के लोन की धोखाधड़ी सामने आयी यह धोखाधड़ी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटडे यानी DHFL ने अंजाम दी है...